PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान ने बांग्लादेश टीम को बुरी तरह रौंदा, रिजवान-इमाम और रऊफ चमके
Pakistan vs Bangladesh Highlights, Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा। है। पाकिस्तान को 194 रन का टारगेट मिला था। रिजवान और इमाम ने फिफ्टी जमाई।
PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा है। बांग्लादेश ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 194 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान 79 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली। इमाम-उल-हक ने 84 गेंदों मे 78 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए। रिजवान और इमाम ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। फखर जमान ने 20 और कप्तान बाबर आजम ने 17 रन जोड़े। आगा सलमान 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने कातिलाना गेंदबाजी की। रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह ने तीन जबकि शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक शिकार किया। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम (87 गेंदों में 64) ने सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। मुश्फिकुर और शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। बांग्लादेश ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 47 रन पर गंवा दिए थे। मेहदीन हसन मिराज (0) का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद नईम (20) और लिटन दास (16) बड़ी पारी नहीं खेल सके।
PAK 194/3 (39.3 ओवर)
BAN 193/10 (38.4 ओवर)
- पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। आगा सलमान ने विजयी चौका लगाया। सलमान 12 और मोहम्मद रिजवान 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
- पाकिस्तान का तीसरा विकेट इमाम के तौर पर गिरा है। उन्हें मिराज ने 33वें ओवर में बोल्ड किया। इमाम ने 84 गेंदों में 78 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। रिजवान 46 और आगा सलमान 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- इमाम और रिजवान का बांग्लादेश को कोई तोड़ नहीं मिल रहा। दोनों ने 70 रन से अधिक की पार्टनरशिप कर चुके हैं। इमाम 68 और रिजवान 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- इमाम-उल-हक (55*) ने फिफ्टी बना ली है। उन्होंने 60 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट किया। यह उनके वनडे करियर की 19वीं फिफ्टी है। मोहम्मद रिजवान 20 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हो गई है।
- इमाम फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। उन्हों 50 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं। मोहम्मद 17 के निजी स्कोर पर हैं।
- पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बाबर आजम को तस्कीन अहमद ने पवेलियन की राह दिखा दी है। बाबर 16वेंओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 22 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने एक चौका मारा। इमाम 36 रन बनाकर टिके हैं। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद रिजवान उतरे हैं।
- पाकिस्तान टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। इमाम 23 और बाबर आजम 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
- पाकिस्तान को पहला झटका फखर जमान के रूप में लगा है। उन्हें शोरिफुल ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। फखर ने रिव्यू लिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन जुटाए। इमाम 15 और बाबर आजम 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
- फ्लडलाइट खराब होने के कारण रुका पाकिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला फिलहाल रोकना पड़ा है।
- पाकिस्तान ने शुरुआती 5 ओवर में 15 रन जुटाए हैं। फखर 13 और इमाम 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तस्कीन और शोरिफुल की गेंदबाजी कर हे हैं। तस्कीन ने तीसरे और पांचवें ओवर में तीन-तीन रन दिए जबकि शोरिफ ने दूसरा ओवर मेडल डाला और चौथे ओवर में एक रन दिया।
- पाकिस्तान की पारी का आगाज हो गया है। फखर जमान और इमाम-उल-हक लक्ष्य का पीछा करने आए हैं। तस्कीन अहमद ने पहले ओवर में 8 रन खर्च किए। फखर ने तीसरी और आखिरी गेंद पर चौका मारा।
- बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा है। नसीम शाह ने 39वें ओवर में अफीफ हुसैन (12) और शोरिफुल इस्लाम (1) को आउट कर बांग्लादेशी पारी को समेटा। हसन महमूद एक रन बनाकर नाबाद रहे।
- हारिस ने 38वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम और तस्कीन अहमद का शिकार किया। दोनों ने विकेटकीपर रिजवान को कैच दिया। मुश्फिकुर ने 87 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। तस्कीन का खाता नहीं खुला।
- इफ्तिखार अहमद ने शमीम हुसैन को पवेलियन भेज दिया है। शमीम 35वें ओवर में बड़ा शॉट मारने की फिराक में इमाम-उल-हक के हाथों लपके गए। उन्होंने 23 गेंदों में 16 रन बनाए। शमीम ने एक छक्का लगाया। मुश्फिकुर 59 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। उनका साथ देने के लिए अफीफ हुसैन आए हैं।
- बांग्लादेश का पांचवां विकेट शाकिब अल हसन के रूप में गिरा है। उन्हें फहीम अशरफ ने 30वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। शाकिब सिक्स मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर फखर जमान को कैच दे बैठे। उन्होंने मुश्फिकुर के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। मुश्फिकुर ने अर्धशतक बना लिया है। शमीम हुसैन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
- शाकिब ने फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने 53 गेंदों में 50 रन कंप्लीट किए। यह शाकिब के वनडे करियर का 54वां अर्धशतक है। मुश्फिकुर 48 रन बनाकर बल्लेबाज कर रहे हैं।
- कप्तान शाकिब अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 38 के निजी स्कोर पर हैं। मुश्फिकुर 27 रन बनाकर टिके हैं।
- शाकिब और मुश्फिकुर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शाकिब 17 गेंदों में 14 और मुश्फिकुर 25 गेंदों में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।
- बांग्लादेश का चौथा विकेट तौहीद हृदोय के तौर पर गिरा है। उन्होंने 9 गेंदों में 2 रन बनाए। तौहीद को हारिस रऊफ ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। शाकिब 9 और मुश्फिकुर रहीम 6 के निजी स्कोर पर हैं।
- हारिस रऊफ ने पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नईम को कॉट एंड बोल्ड किया। नईम हार्ड लेंथ बॉल को सही से नहीं पढ़ पाए और रऊफ को ही कैच थमा दिया। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 20 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। लिटन दास सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर में पवेलि/न की राह दिखाई। लिटन ओवर की पांचवीं पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे दिया। उन्होंने 13 गेंदों में 16 रन जुटाए। उनहोंने चार चौके लगाए।
- बांग्लादेश को पहला झटका मेहदी हसन मिराज के रूप में लगा है। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मिराज का खाता नहीं खुला। उन्हें नसीम शाह ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फखर जमान के हाथों कैच कराया। नईम का खाता खुलना बाकी है। लिटन दास 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
- बांग्लदाेश की पारी शुरू हो चुकी है। मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नईम बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला, जो मेडन रहा।
- पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
- बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे हेड-टू-हेड की बात करें तो बाबर ब्रिगेड का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 32 और बांग्लादेश ने सिर्फ 5 बार विजयी परमच फहराया है। हालांकि, बांग्लादेश का पिछले पांच मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार रहा है। बांग्लादेश ने अंतिम पांच वनडे में से चार पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान का बांग्लादेश खिलाफ लाहौर में रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों ने यहां तीन वनडे खेले हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत अपने नाम की है।
- पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, उसामा मीर, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीक।
- बांग्लादेश का स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन। तंजीद हसन, अनामुल हक, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।