PAK vs BAN: क्रिकेट Funny गेम है, टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का रिऐक्शन हो गया वायरल
पाकिस्तान पहले दो मैचों के बाद लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर था, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने से बहुत खुश हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट की जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। बाबर आजम ने पाकिस्तान की इस शानदार जीत के बाद कहा कि क्रिकेट बहुत Funny गेम है। दरअसल पाकिस्तान को लीग राउंड में पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद उनका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना तय नजर आ रहा था, लेकिन इसके बाद बाबर आजम एंड कंपनी ने दमदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड की अप्रत्याशित हार के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने कहा, 'यह टीम गेम है, क्रिकेट बहुत Funny गेम है। मैं अपनी टीम की तारीफ करता हूं जिस तरह से उन्होंने सभी मैच खेले। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। पिच पर दो तरह का पेस था। मैंने और मोहम्मद रिजवान ने फैसला किया था कि हम लंबी पार्टनरशिप करेंगे, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुआ। मोहम्मद हारिस ने अग्रेशन दिखाया। सेमीफाइनल में पहुंचकर अच्छा लग रहा है। हम सभी खेलने को लेकर उत्साहित हैं।'
पाकिस्तान भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है, लेकिन कप्तान बाबर की फॉर्म अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है। बाबर आजम ने पांच पारियों में 7.80 के औसत और 61.90 के स्ट्राइक रेट से महज 39 रन बनाए हैं, जिसमें 25 रन जो उन्होंने आज 33 गेंदों में बनाए, हाइएस्ट स्कोर है। बाबर सेमीफाइनल में बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।