Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pacer Prasidh Krishna sustains quadriceps injury in Karnataka match against Gujarat in Ranji Trophy 2024 mohammed shami recovering from injury

भारत का दूसरा तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, शमी के बाद कृष्णा भी लंबे समय के लिए हुए क्रिकेट से दूर

मोहम्मद शमी के बाद भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटिल हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्हें गेंदबाजी के दौरान चोट लगी। जिससे उबरने में कम से कम चार से छह सप्ताह का समय लगेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान चोट लगी है। कृष्णा को इस मैच के पहले दिन शुक्रवार को क्वाड्रिसेप इंजरी हुई, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को चोट के कारण जगह नहीं मिली है। पिछले महीने उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था। 

कर्नाटक बनाए गुजरात मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 14.5 ओवर फेंके, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ओवर की आखिरी गेंद विजयकुमार वैश्य ने फेंकी. जाने से पहले प्रसिद्ध ने मनन हिंगराजिया और सिद्धार्थ देसाई के विकेट हासिल किए। कर्नाटक ने गुजरात को 264 पर ऑलआउट किया। चोट के कारण प्रसिद्ध कृष्णा का मैच में आगे खेलना मुश्किल है। क्वाड्रिसेप इंजरी से उबरने में कम से कम चार से छह सप्ताह का समय लगता है।

पीटीआई ने बताया कि प्रसिद्ध कृष्णा मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि एक खिलाड़ी को क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने के लिए लगभग चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होती है। प्रसिद्ध ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली, जहां उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू भी किया। हालांकि उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने दो विकेट लिए लेकिन महंगे साबित हुए।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होगा सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज, आकाश चोपड़ा ने नाम कर दिया कंफर्म

प्रसिद्ध ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I श्रृंखला में भी खेला जहां उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 68 रन लुटाए। मोहम्मद शमी भी चोट के कारण आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें