Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pacer Mukesh Kumar released from the squad for his wedding will join the squad ahead of the 4th T20I in Raipur

मुकेश कुमार ने बीच सीरीज छोड़ शादी के लिए ली छुट्टी, जानिए कब करेंगे वापसी? दीपक चाहर की टीम में हुई एंट्री,

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले शादी करने के लिए छुट्टी ली है। वह चौथे टी20 मैच से पहले स्क्वॉड से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 Nov 2023 07:54 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान छुट्टी ली है। बीसीसीआई ने तीसरे टी20 मैच से पहले ट्वीट करके बताया कि मुकेश कुमार ने तीसरे टी20 मैच से पहले अपनी शादी के लिए छुट्टी ली है। उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। मुकेश कुमार अगले मैच के लिए वापसी करेंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

बीसीसीआई ने तीसरे मैच से पहले ट्वीट किया, ''तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया। मुकेश की शादी हो रही है और उसे इसके लिए छुट्टी दी गई है। वह रायपुर में होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले स्क्वॉड से जुड़ेंगे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए टीम से जोड़ा गया है।''

आईपीएल 2024 मिनी नीलामी में मिचेल स्टार्क को छोड़ इस गेंदबाज पर मुंबई इंडियंस की टीम करेगी पैसों की बारिश, अश्विन ने बता दिया नाम

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबोट और एडम जम्पा की जगह ट्रेविस हेड, जेसन बेहरेनडोर्फ और केन रिचर्डसन को उतारा गया है। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह आवेश खान ने ली है।

मुकेश कुमार का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने बीच के ओवरों और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की है। विकेट लेने के साथ उन्होंने किफायती गेंदबाजी भी की है, जिससे अन्य गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। तीसरे मैच में मुकेश की जगह आवेश खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी पर दीपक चाहर को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें