किरोन पोलार्ड को संन्यास पर बधाई देना जसप्रीत बुमराह को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने पूछा- तुम तो खेलेगो ना फिट हो गए?
किरोन पोलार्ड ने मंगलवार को लीग की शीर्ष टीम मुंबई इंडियन्स के साथ 13 सत्र बिताने के बाद खिलाड़ी के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग के करियर को अलविदा कह दिया। बुमराह ने ट्वीट करके दिग्गज को बधाई दी है।
मुंबई इंडियन्स के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी को बदलाव की जरूरत है और अगर वह एमआई से नहीं खेल सकते तो एमआई के खिलाफ भी नहीं खेलना चाहेंगे। पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस में उनके साथी जसप्रीत बुमराह काफी भावुक हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि इसकी आदत लगने में समय लगेगा।
पोलार्ड ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने एमआई के बल्लेबाजी कोच की भूमिका स्वीकार कर ली है और वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टी20 लीग में एमआई अमीरात के लिये खेलना जारी रखेंगे।
पोलार्ड के संन्यास का ऐलान करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया, ''आपके बिना मैदान पर खेलने का आदी होने में समय लगेगा। लेकिन नेट्स में मैं अभी हमारे मजाक को एन्जॉय करूंगा। एक अविश्वसनीय करियर के लिए बधाई पोली और आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं।''
हालांकि बुमराह के इस ट्वीट पर फैंस की नजर पड़ गई है और उन्होंने इस स्टार गेंदबाज से ही सवाल कर दिए। एक यूजर ने पूछा कि टी20 वर्ल्ड कप के बारे में एक भी ट्वीट नहीं और आईपीएल आते ही एक्टिव हो गए। एक ने लिखा आप फिट हो गए होंगे आईपीएल खेलने के लिए बुमराह जी?
वेस्टइंडीज के 35 साल के पोलार्ड आईपीएल में अभी कुछ और साल खेलना चाहते थे लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3412 रन है। उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए पदार्पण किया था। वह हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और टीम के नये बल्लेबाजी कोच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।