अर्शदीप का घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, तीनों फॉर्मेट खेलने की जताई इच्छा, कहा- मां के हाथ का बना हुआ खाना खाता चाहता हूं
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ है। अर्शदीप ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि लंबे टूर्नामेंट के बाद वह कुछ समय घर पर बिताना चाहते हैं।
टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह शनिवार शाम सात बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुए। यहां से लेकर खरड़ स्थित उनके घर तक चैंपियन के स्वागत के लिए शानदार तैयारियां की गई थीं। पूरे घर को लाइटों से जगमगा दिया गया है। साथ ही इलाके में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से घर तक विजय जुलूस के साथ अर्शदीप सिंह को ओपन जीप में लाया गया। सड़क के दोनों तरफ उनके प्रशंसकों का तांता लग गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा कि मैं सभी फॉर्मेट खेलना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहूंगा। अर्शदीप ने कहा कि उन्हें पी.एम. नरेन्द्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई है। एयरपोर्ट पर स्वागत पर सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद किया और कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते है और अपनी मां के हाथ का बना हुआ खाना खाता चाहते हैं।
घर तक विक्ट्री परेड निकाला
अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के सभी मैचों को देखने के लिए विदेश में ही थे। दिल्ली से अर्शदीप सिंह मां-पिता वीरवार को खरड़ पहुंच गए और बेटे के आने की तैयारियों में जुट गए थे। इस दौरान पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा उनका स्वागत किया गया। खरड़ स्थित उनके घर तक विक्ट्री मार्च निकाला गया। उनके घर को भी फूलों के साथ सजाया गया है। उनके पर उनके सोसायटी में ढोल नगाड़ों के साथ भंगड़ा डालकर खुशी मनाया जा रही है। सासोयटी वालों ने पुष्पवर्षा करके अर्शदीप का स्वागत किया। अर्शदीप सिंह पर सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान 17 विकेट लिए हैं।
युवाओं के लिए रोल मॉडल है अर्शदीप : अनमोल गगन मान
मीडिया के साथ बातचीत में पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब को अर्शदीप सिंह पर गर्व है और उन्होंने इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। उन्होंने अर्शदीप के परिवार को भी जीत की बधाई दी। वहीं अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लड़के ने देश को जिताने में बेहतरीन भूमिका निभाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।