Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Out or notout watch this unbelievable catch in European cricket

आउट या नॉटआउट? इस कैच को देखकर हिल जाएगा दिमाग- VIDEO

क्रिकेट में हैरतअंगेज कैच के वीडियो तो आपने काफी सारे देखे होंगे, लेकिन कुछ कैच ऐसे होते हैं, जिन पर पूरी बहस छिड़ जाती है। ऐसा ही एक कैच यूरोपियन क्रिकेट ने शेयर किया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 11:59 AM
share Share

क्रिकेट में फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी टांगो से गेंद को बचाने की कोशिश करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं, लेकिन कभी आपने देखा हो कि किसी खिलाड़ी ने टांगों की मदद से कैच लपका हो। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है ना? दरअसल ईसीएस बुल्गारिया 2024 में बुल्गारिया की वीटीयू-एमपी प्लेवेन और टर्की की अफ्योनकरएहिसर एसएचएस टीमों के बीच टी10 मैच खेला जा रहा था। इस मैच में अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के कुरसद दलयान ने एक ऐसा कैच लपका जिस पर बहस शुरू हो गई। हाल कुछ ऐसा था कि कुरसद को खुद समझ नहीं आ रहा था कि उसने बैटर को आउट कर लिया है या नहीं। अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने यह मैच 64 रनों से अपने नाम किया। वीटीयू-एमपी प्लेवेन की टीम तो 10 ओवर में महज 40 रन ही बना पाई। अफ्योनकरएहिसर एसएचएस ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाकर 105 रनों का टारगेट रखा। 

जवाब में वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने 13 रनों तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और 14 रनों पर उन्हें चौथा झटका लगा। आनंदु कृष्णा चार गेंद पर एक रन बनाकर शकील फारुकी की गेंद पर कुरसद को कैच थमा बैठे। कुरसद दौड़कर गेंद तक पहुंचे और इसे जमीन पर गिरने से पहले अपनी टांगों से उछाल दिए और इसके बाद कैच भी लपक लिया। कैच की अपील करते हुए कुरसद के चेहरे पर कॉन्फिडेंस भी कम ही नजर आ रहा था, मानो उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा था कि यह विकेट गिर गया है या नहीं।

ये भी पढ़ें:VIDEO: विराट कोहली ने बिहू डांस कर लूटी महफिल, रोहित शर्मा के साथ मैदान पर दिखी गजब की जुगलबंदी!

कुरसद ने गेंद को पैर से हवा में उछाला और फिर एक हाथ से कैच लपक लिया। कुरसद ने इसके बाद अनमने मन से कैच की अपील की। बाद में कृष्णा को आउट दे दिया गया और वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने अपना एक और विकेट गंवा दिया। वीटीयू-एमपी प्लेवेन ने अफ्योनकरएहिसर एसएचएस के खिलाफ 10 ओवर में आठ विकेट पर 40 रन ही बनाए। कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया और 10 ओवर में महज दो चौके और एक छक्का ही लगा। 

ये भी पढ़ें:भारत की हार का मुजरिम कौन? रोहित-गंभीर की ये चाल समझ के परे; कोहली-राहुल समेत बल्लेबाजों ने किया निराश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें