ऑरेंज-पर्पल कैप पर GT के खिलाड़ियों का कब्जा लगभग तय, क्या गुजरात टाइटन्स फिर बनेगा चैंपियन?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरा और अपना खिताब बरकरार रखने से महज एक कदम दूर है। गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खिताबी जंग खेली जानी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब किस टीम के सिर सजेगा, इसका फैसला आने वाले कुछ घंटों में हो जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर 31 मार्च को आईपीएल 2023 का सफर जहां से शुरू हुआ था, एकदम उसी अंदाज में खत्म भी होने जा रहा है। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच इसी मैदान पर खेला गया था और अब एक बार फिर दोनों टीमें इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर थीं और फाइनल तक का सफर भी इन दोनों ने ही तय किया। सीएसके ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटन्स को हराया था, वहीं गुजरात टाइटन्स ने दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैंड बजा डाली थी। इस साल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों का कब्जा तय है। शुभमन गिल ऑरेंज कैप होल्डर हैं, वहीं मोहम्मद शमी पर्पल कैप होल्डर हैं, फिलहाल इस सीजन में।
शुभमन गिल ने दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी और इस पारी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप की दौड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसी को काफी पीछे छोड़ दिया था। शुभमन के खाते में 851 रन हैं, वहीं पांचवें नंबर पर सीएसके के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं, जिन्होंने इस सीजन में कुल 625 रन बना हैं। सातवें नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 564 रन बनाए हैं। इन दोनों का ही ऑरेंज कैप की दौड़ में शुभमन से आगे निकलना लगभग नामुमकिन सा ही है।
बात वहीं अगर पर्पल कैप की करें तो मोहम्मद शमी इस दौड़ में 28 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं, इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर भी गुजरात टाइटन्स के ही खिलाड़ी हैं। राशिद खान के खाते में 27 विकेट हैं, जबकि मोहित शर्मा ने 24 विकेट चटकाए हैं। 21 विकेट के साथ इस लिस्ट में सीएसके के तुषार देशपांडे छठे नंबर पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 19 विकेट के साथ आठवें पायदान पर हैं। इन दोनों का ही इस रेस में गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों से आगे निकलना बहुत मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।