Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Opener Prithvi Shaw returns to Mumbai squad after recovering from knee injury in Ranji Trophy 2024

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की चोट के बाद हुई वापसी, करीब 6 महीने बाद खेलेंगे मैच

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फिट हो चुके हैं। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उन्हें बंगाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए शामिल किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 02:55 PM
share Share

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन के लिए मुंबई की टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। शॉ के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा फिट घोषित किया गया, जिसके बाद 2 फरवरी से कोलकाता में बंगाल के खिलाफ शुरू होने वाले मैच से पहले उन्हें मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया।

पिछले साल अगस्त में घुटने में चोट लगने के बाद पृथ्वी शॉ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। शॉ उस समय चोटिल हुए जब वह इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में नॉर्थहेम्पटनशायर की ओर से वनडे चैंपियनशिप में डरहम के खिलाफ खेल रहे थे। वह पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। 

शॉ बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरे। 24 वर्षीय शॉ आईपीएल 2024 से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे। क्योंकि वह 6 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। आईपीएल के आगामी सीजन में शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले साल वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मुंबई के बल्लेबाज ने 2018 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया।

India vs England 2nd Test: आकाश चोपड़ा का कमाल, टीम इंडिया के प्लेइंग XI में रजत पटिदार और सरफराज खान दोनों को ऐसे किया फिट

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम ग्रुप बी में पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। टीम के 20 अंक है।  मुंबई की टीम ने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज की है। सरफराज खान टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। हालांकि शॉ के आने से मुंबई के बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें