ऑस्ट्रेलिया के वे 5 खिलाड़ी, जिन्होंने ICC के तीनों खिताब जीतकर रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने ICC के तीनों खिताब जीतने में सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रविवार 11 जून को लंदन के द ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया की एकमात्र टीम है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को खिताबी मैच में 209 रनों के अंतर से हराया। इसी दौरान 5 खिलाड़ियों ने इतिहास रचा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ, ओपनर डेविड वॉर्नर, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की ट्रॉफी उठाने में सफल हुए हैं। हालांकि, इनमें से तीन ही खिलाड़ी तीनों बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। इनमें एक स्टीव स्मिथ, दूसरे डेविड वॉर्नर और तीसरे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया के पास है एक से एक बड़ा बहानेबाज, हारने के बाद दिए जाते हैं अजीब बयान
पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जरूर उठाई है, लेकिन वे 2015 की वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वहीं, जोश हेजलवुड वनडे वर्ल्ड कप 2015 में खेले और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।