Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़One word for Rohit Sharma and how to bring MS Dhoni to Punjab Kings Preity Zinta answered such questions of fans

रोहित शर्मा के लिए एक शब्द और एमएस धोनी को कैसे लाएं पंजाब किंग्स में... प्रीति जिंटा ने दिए फैन्स के ऐसे सवालों के जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में प्रीति जिंटा क्या सोचती हैं और रोहित शर्मा के लिए एक शब्द क्या कहना चाहती हैं। जिंटा ने ऐसे ही फैन्स के सवालों के जवाब दिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 May 2024 12:08 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पंजाब किंग्स ने जैसी शुरुआत की और जिस तरह के करीबी मैच गंवाए, उसको लेकर टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं। प्रीति जिंटा हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) को सपोर्ट करने के लिए कुछ मैचों में स्टेडियम में नजर आई थीं। प्रीति जिंटा ने ट्विटर (अब X) पर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे काफी सारी सवाल क्रिकेट को लेकर भी किए गए, आईपीएल जारी है और ऐसे में प्रीति जिंटा से क्रिकेट को लेकर सवाल किए जाना लाजमी ही थी। 

प्रीति जिंटा से एक फैन ने सवाल किया कि वह पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में क्या कहेंगी, जिस पर जिंटा ने जवाब में लिखा, 'जाहिर है कि बहुत खुश नहीं हूं। हमने चार मैच आखिरी गेंद पर गंवाए, हमारा कप्तान चोटिल होकर बाहर गया, कुछ मैच शानदार रहे और कुछ हमारे लिए बेकार, हम फ्यूचर में तभी अच्छा करेंगे, जब हम अपने होम मैच जीतेंगे, फैन्स को हमारी जीत और हार में सपोर्ट करने के लिए थैंक यू।'

एक फैन ने लिखा कि हम एमएस धोनी को पंजाब किंग्स में देखना चाहते हैं, इस पर जिंटा ने जवाब में लिखा, 'हर कोई उनको चाहता है, हर कोई उनका फैन है, यहां तक कि मैं भी। पिछले मैच में मैं चाहती थी कि धोनी कुछ रन बनाएं और हम मैच जीत जाएं, लेकिन न हम मैच जीते, ना धोनी ने रन बनाए। एक सिर्फ अच्छी बात थी कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सीएसके को हमने कम रनों पर रोका, लेकिन वह काफी नहीं था।'

एक फैन ने पूछा कि क्या प्रीति जिंटा आज भी पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के लिए आलू के पराठे बनाती हैं, जिस पर उन्होंने जवाब में लिखा, 'नहीं, यह एक बार साउथ अफ्रीका में हुआ था, मैं बहुत बड़ी फूडी हूं और मुझे खाना बनाना भी पसंद है। एक बार जब मुझे समझ नहीं आया कि क्या खाऊं, तो मैंने खाना बनाने के बारे में सोचा, बाकियों ने भी मांगा, तो मैंने होटल शेफ की मदद से बाकियों के लिए भी बनाए।'

रोहित के लिए एक शब्द पूछने पर प्रीति ने जवाब में लिखा, 'टैलेंट का पावरहाउस।' इसके अलावा प्रीति ने वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट को पंजाब किंग्स (किंग्स XI पंजाब) के अपने फेवरेट खिलाड़ी बताए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें