सुरेश रैना ने PAK जर्नलिस्ट को याद दिलाई मोहाली की 'जिल्लत', शाहिद अफरीदी के T20 WC एम्बेसडर बनने पर मिस्टर IPL से लिया था पंगा
सुरेश रैना ने PAK जर्नलिस्ट की बोलती की बंद। T20 WC 2024 के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को एम्बैसडर चुना गया है। युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसेन बोल्ट पहले ही एम्बैसडर चुने जा चुके हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना से पंगा लेना पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को भारी पड़ गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एम्बैसडर चुना। अफरीदी से पहले युवराज सिंह, क्रिस गेल और उसेन बोल्ट पहले ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एम्बैसडर चुने जा चुके हैं। अफरीदी का नाम इस लिस्ट में जुड़ा और इसको लेकर ही एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना से पंगा ले लिया। अब रैना ने उन्हें इसका ऐसा जवाब दिया है, जो आने वाले काफी समय तक इस जर्नलिस्ट को याद रहेगा।
इमरान सिद्दिकी नाम के पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एम्बैसडर चुना है। हेलो सुरेश रैना।' इमरान ने इस पोस्ट के साथ अफरीदी को फोटो के साथ-साथ रैना की भी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना ने इसके जवाब में लिखा, 'मैं आईसीसी एम्बैसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर में 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप है, तुमको मोहाली का वो मैच याद है? उम्मीद करता हूं इससे तुम्हारी कई ना भूलने वाली यादें ताजा हो गई होंगी।'
आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मोहाली में खेला गया था। भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 29 रनों से धोया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द मैच रहे थे, जिन्होंने 85 रनों की धांसू पारी खेली थी। सुरेश रैना ने उस मैच में 39 गेंदों पर नॉटआउट 36 रन बनाए थे और भारत को 260 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। उस समय पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ही थे। पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।