विंडीज गेंदबाज से हो गई भारी चूक, हाथ में गेंद होते हुए भी अश्विन को रन आउट नहीं कर सके; देखिए वीडियो
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच के दौरान ओबेड मैकॉय अश्विन को रन आउट करने से चूक गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया और विंडीज को आठ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। भारत की इस दौरे में यह लगातार चौथी जीत है। इससे पहले उसने विंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
टी20 क्रिकेट में अश्विन हमेशा कुछ नई चीजें करने या अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाने की वजह से चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने और मांकडिंग को लेकर हुई बहस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। इस बार वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में रन आउट को लेकर चर्चा में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अश्विन रन आउट से बच गए। जबकि ये दिख रहा था कि वह रन आउट होने के काफी करीब थे। दरअसल नॉन स्ट्राइक पर खड़े विंडीज गेंदबाज ओबेद मैकॉय हाथ में गेंद होने के बावजूद अश्विन को रन आउट करने के लिए गिल्लियां नहीं बिखेर सके।
6 महीने बाद फिट हुए भारत के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज दीपक चाहर, एमएस धोनी की टीम CSK के लिए भी अच्छी
ये वाकया भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुआ, जब दिनेश कार्तिक ने लांग ऑफ की ओर शॉट खेलकर दो रन चुराना चाहा। दूसरे रन लेने के दौरान नॉन स्ट्राइक की ओर दौड़ते समय अश्विन को रन पूरा करने के लिए डाइव लगाई पड़ी। हालांकि इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा, वो ये था कि अश्विन के क्रीज के अंदर पहुंचने से पहले ही गेंदबाज ओबेड मैकॉय के हाथ में गेंद आ गई थी। ये देखकर अश्विन ने डाइव भी मारी, लेकिन मैकॉय ने अश्विन को रन आउट करने की कोशिश नहीं, ये देखकर किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा था कि मैकॉय के हाथ में गेंद होने के बावजूद उन्होंने गिल्लियां नहीं बिखेरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।