Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs PAK New Zealand beat Pakistan in 4th t20i Christchurch Shaheen Afridi Daryl Mitchell

NZ vs PAK : शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान का हुआ बेड़ा गर्क, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथा मैच हारे

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चौथे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते चौथा मैच जीता।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 04:13 PM
share Share

शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने चौथ मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। डेरिल मिचेल नाबाद 72 और ग्लेन फिलिप्स नाबाद 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत 20 रन पर तीन विकेट गिराकर झकझोर दिया था, लेकिन कीवी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने शाहीन अफरीदी के झटकों से उबरते हुए चौथे विकेट लिए नाबाद 139 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर सात विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है।

ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली जबकि डेरिल मिचेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और सात चौके जड़े। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज सैम अयूब एक रन आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम 19 रन और फखर जमान नौ भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मोहम्म्द रिजवान शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

उस्मान ख्वाजा का जबड़ा टूटने से बचा, हेलमेट पर लगी खतरनाक बाउंसर, मुंह से निकला खून

उन्होंने आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद 10 रन के साथ 40 रन जोडे। रिजवान पे 63 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के मदद से नाबाद 90 रन बनाये। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 158 का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिये। एडम मिलने एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें