Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs PAK Babar Azam came very close to this unwanted record of Virat Kohli see full list

NZ vs PAK: विराट कोहली के इस अनचाहे रिकॉर्ड के एकदम करीब पहुंचे बाबर आजम, देखें पूरी लिस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने पचासा ठोका, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस पारी के बाद बाबर आजम एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद बहुत सारे बदलाव हुए, लेकिन टीम के प्रदर्शन में ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा है। बाबर आजम ने हर फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ी, शान मसूद टेस्ट कप्तान बनाए गए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी टी20 इंटरनेशनल टीम के अगुवा बने। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पाकिस्तान 0-3 से पिछड़ रहा है। टीम डायरेक्टर बदला गया, कोच बदला गया लेकिन रिजल्ट फिलहाल वही कुछ है। इस सीरीज के दौरान बाबर आजम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया गया। बाबर आजम ने पारी का आगाज करने की बजाय तीसरे नंबर पर बैटिंग की और तीनों मैचों में पचासा ठोका है। बाबर आजम ने इस दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की हार में सबसे ज्यादा पचासा ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने 11 बार ऐसी फिफ्टी ठोकी है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बाबर आजम की बात करें तो उनका यह 10वां टी20 इंटरनेशनल पचासा था, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में इसके बाद संयुक्त रूप से पांच बल्लेबाज हैं। फैफ डुप्लेसी, निकोलस पूरन, शाकिब अल हसन, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ने आठ-आठ बार ऐसे पचासा ठोके हैं, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 224 रन बनाए। फिन एलेन ने 62 गेंदों पर 137 रन ठोक डाले और अकेले दम पर पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। हारिस राउफ ने चार ओवर में 60 रन खर्चे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के गेंदबाजों की उड़ गई धज्जियां, फिन एलेन ने 62 गेंद में ठोक दिए 137 रन, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने लगातार तीसरा मैच गंवाया, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा, फिन एलेन बने हीरो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें