Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs IND Shreyas Iyer gets out in an unfortunate way HIT WICKET Become 4th Indian After Hardik Pandya KL Rahul Harshal Patel

NZ vs IND: श्रेयस अय्यर इस बदकिस्मत खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी हैं मौजूद

श्रेयस अय्यर टी20आई में हिट विकेट आउट होने वाले चौथे भारतीय और कुल 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की इस सूची में उनके अलावा केएल राहुल, हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 07:54 PM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की, मगर अपनी पहली ही पारी में वह बदकिस्मत खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। वेलिंगटन में आयोजित पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, वहीं दूसरा टी20 माउंट मॉन्गनुई में रविवार को खेला गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत मिली थी और वह 8 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर 13वें ओवर में बैकफुट पर शॉट खेलने के प्रयास में वह विकेट का अंदाज नहीं लगा पाए और उनका पैर गिल्लियों पर जा लगा। इस तरह हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर की पारी का अंत हुआ।

तूफानी शतक को विराट कोहली ने बताया 'वीडियो गेम' तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन

श्रेयस अय्यर टी20आई में हिट विकेट आउट होने वाले चौथे भारतीय और कुल 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की इस सूची में उनके अलावा केएल राहुल, हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल हैं। हार्दिक हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हिट विकेट आउट हुए थे।

हिट विकेट होने वाले सबसे पहले भारतीय केएल राहुल हैं। यह भारतीय सलामी बल्लेबाज 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हिट विकेट हुआ था, इसके बाद 2021 में हर्षल पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरीके से आउट हुए थे। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिट विकेट होने वाले बल्लेबाज: 

एश्टन एगर (AUS), अमजद जावेद (UAE), जॉनी बेयरस्टो (ENG), दिनेश चांदीमल (SL), मार्क चैपमैन (NZ), डैमियाओ कुआना (MOZ), एबी डिविलियर्स (SA), जी फैटॉरस (GRC), एरॉन फिंच (AUS), जेन ग्रीन (NAM), गैरेथ जेम्स होपकिन्स (NZ), कैलम स्कॉट मैकलॉयड (SCOT), कुसल मेंडिस (SL), मिस्बाह उल हक (PAK), मोहम्मद हफीज (PAK), दिदिएर दिकुबविमाना (RWN), कॉलिन्स ओमोन्डी अबुया (KENYA), डेविड ओलुच ओबुया (KENYA), हर्षल पटेल (IND), केएल राहुल (IND), हेडन रशीदी वॉल्श (USA), सुदेश विक्रमसेकरा (CZK-R) और श्रेयस अय्यर (IND)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें