Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind kiwi batsman ross taylor become the first cricketer to play 100 matches in all three format

INDvNZ 1st Test: ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2020 12:39 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हासिल किया। टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं। 

टेलर टेस्ट और वनडे में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट में उनके नाम 7,174 और वनडे में 8,570 रन दर्ज हैं। अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तथा मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं। 

टेलर ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं। मैं इससे खुश हूं। 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट पदार्पण किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें