NZ vs IND 4th T20I: कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को दिया चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से रेस्ट, भड़के फैन्स ने किए कुछ ऐसे कमेंट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तीन चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। उप-कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को इस मैच से आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को आराम देने का टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट का फैसला फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है।
रोहित को आराम देने को लेकर फैन्स काफी भड़क उठे हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि संजू सैमसन इस मैच में केएल राहुल के साथ ओपन करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम को भी इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा, जब कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए।
भारत का प्लेइंग XI: संजू सैमसन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टिम सीफर्ट, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलजिन, टिम साउदी (कप्तान), इश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरेल मिशेल।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर फैन्स ने किए कुछ ऐसे कमेंट्स-
Rohit sharma??
— 💉 (@RamboSingh_) January 31, 2020
Y rohit rested?
Y not kohli man.. Rohit rest karke to aaye h av.
We rohitians want to see him in action yaar..
No match today.. F
— Prince kumar (@salman_fandom__) January 31, 2020
Kohli khud rest nhi kr skta... Rohit ko hmesa rest dega☹️☹️..
— Abhishek95 (@Abhishe88282007) January 31, 2020
Selfish @imVkohli .. Could have rested him self..
No Rohit no excitement.
— anSh (@imAnsh18) January 31, 2020
Hitman rested.. shit.. but why?
— Mega Fan ikkada (@HelloMegaFans) January 31, 2020
No Rohit No Cricket
— AyanRohit (@AyanRo45) January 31, 2020
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।