Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 4th t20 international match india vs new zealand live cricket scorecard ind vs nz at sky stadium wellington Kane Williamson has been ruled out of the fourth T20I against India with a shoulder injury

NZvIND: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, केन विलियमसन चोट के चलते मैच से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2020 12:52 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन ने पिछले मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें आखिरी ओवर में आउट कर मैच का रुख बदल डाला था। भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।

केन विलियमसन को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते वो चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। केन विलियमसन इस सीरीज में काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं, ऐसे में उनका बाहर होना कीवी टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।

केन विलियमसन की जगह डेरेल मिशेल को टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके अलावा कीवी टीम के प्लेइंग इलेवन में कोलिन डि ग्रैंडहोम को भी जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टॉम ब्रूस को टीम में शामिल किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें