Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 4th t20 international match india vs new zealand ind vs nz at sky stadium wellington india won in super over virender sehwag and mohammed kaif tweeted this

NZ vs IND 4th T20I: टीम इंडिया की सुपर ओवर की 'सुपर' जीत पर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ का मजेदार ट्वीट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, वेलिंगटनFri, 31 Jan 2020 06:07 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी सीरीज में लगातार दो सुपर ओवर मैच खेले गए हों। एक बार फिर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत छीनी और सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स दिए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि इन खिलाड़ियों को हाथ में नाखून पसंद नहीं है।

— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 31, 2020

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 31, 2020

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 31, 2020

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 31, 2020

सहवाग ने ट्वीट किया, 'इन लड़कों को उंगलियों में नाखून पसंद नहीं है, अविश्वसनीय!', वहीं मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'जब सुपर ओवर में ही रिजल्ट आना है, तो 20 ओवर का मैच क्यों। एक बार फिर टीम इंडिया ने जबर्दस्त फाइट दिखाई, तब हार नहीं मानी, जब न्यूजीलैंड आसानी से इस मैच में जीत की तरफ बढ़ रहा था। इस टीम इंडिया से काफी कुछ सीखने के लिए है।'

टीम इंडिया की जीत पर जानिए किसने क्या कहा-

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 31, 2020

— Jay Shah (@JayShah) January 31, 2020

— BCCI (@BCCI) January 31, 2020

— Royal Challengers (@RCBTweets) January 31, 2020

— Mumbai Indians (@mipaltan) January 31, 2020

— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) January 31, 2020

— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) January 31, 2020

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते इस मैच में नहीं खेले, वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए और एक बार फिर मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13/1 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने पांच गेंद पर ही 16 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें