Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 4th t20 international match india vs new zealand ind vs nz at sky stadium wellington fans shared banner for ms dhoni bcci shared photos

NZvIND 4th T20I: वेलिंगटन टी20 मैच में फैन्स को याद आए महेंद्र सिंह धोनी, BCCI ने शेयर की फोटो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी याद आए। वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में कुछ फैन्स एक बैनर के साथ नजर आए, जिस पर लिखा हुआ था 'We Miss...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, वेलिंगटनFri, 31 Jan 2020 02:16 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी याद आए। वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में कुछ फैन्स एक बैनर के साथ नजर आए, जिस पर लिखा हुआ था 'We Miss You Dhoni' (हम आपको याद करते हैं धोनी), धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, उसके बाद से वो क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। विश्व कप के बाद से ही इस बात की लगातार चर्चा होती रही है कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को कभी भी अलविदा कह सकते हैं। खुद धोनी ने हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है। इस साल बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी धोनी का नाम शामिल नहीं किया गया है। धोनी इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं।

— BCCI (@BCCI) January 31, 2020

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फैन्स के उस बैन की फोटो शेयर की गई है, जिस पर लिखा है 'We Miss You Dhoni', इस ट्वीट पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए हैं। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।

— Ritika Sajdeh™ (@ImRitika45) January 31, 2020

— #TeamRakul (@rakulpreetfc_19) January 31, 2020

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें