Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 4th t20 international match at Sky Stadium Wellington ind vs nz live streaming and live telecast new zealand vs india t20 series virat kohli kane williamson

NZ vs IND 4th T20I: जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की LIVE STREAMING AND LIVE TELECAST

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच आज वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाना है। टीम...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, वेलिंगटनFri, 31 Jan 2020 12:18 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच आज वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच भारत ने सुपर ओवर में जीता था। तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला गया था। यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। भारत ने पहले दो मैच एकतरफा जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में कीवी टीम ने अच्छी वापसी की। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने तूफानी 95 रनों की पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने आखिरी चार गेंद पर दो रन डिफेंड करके मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए, जबकि भारत ने 20 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर की आखिरी दो गेंद पर लगातार दो छक्के रोहित शर्मा ने जड़े और भारत को सीरीज में अजेय बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

आइए नजर डालते हैं कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 मैच-

कब और कहां खेला जाना है मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (31 जनवरी) को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?
मैच शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 12.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (www.hotstar.com) पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कुगेलजिन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें