Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs IND 3rd T20I Probable Playing XI Team India Playing XI Sanju Samson Umran Malik may get chance

NZ vs IND तीसरे T20 मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, क्या होंगे ये 2 बदलाव?

NZ vs IND 3rd T20I मैच में टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये बात जान लीजिए। भारत की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं, जबकि कीवी टीम में एक बदलाव निश्चित है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 08:22 AM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को आज तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। ये मुकाबला नैपियर में खेला जाएगा, जो काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि मेजबान टीम की निगाहें सीरीज में बराबरी पर होंगी। ऐसे में सबसे अहम बात ये होगी कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। 

भारतीय टीम की बात करें तो बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट दो खिलाड़ियों को आराम दे सकता है, जिनमें एक सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं और दूसरे भुवनेश्वर कुमार या अर्शदीप सिंह। इनकी जगह संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत के पास अपनी छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा। 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव/संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज

वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो एक बदलाव निश्चित रूप से होगा, क्योंकि कप्तान केन विलियमस इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन टीम के साथ जुड़े हैं, लेकिन मैनेजमेंट माइकल ब्रेसवेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है। इसके अलावा शायद ही कीवी टीम में कोई बदलाव इस सीरीज डिसाइडर मैच के लिए देखने को मिलेगा। 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन/माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी(कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें