Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs Ind 3rd ODI Match LIVE Score Updates India vs new Zealand Christchurch ODI Match Hindi commentary

NZ vs IND 3rd ODI Match : बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती वनडे सीरीज

NZ vs IND 3rd ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा और अंतिम वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीती।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 02:49 PM
share Share
Follow Us on

NZ vs IND 3rd ODI Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को बारिश में धुलने के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 220 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए, जिसके बाद बारिश ने हेगले ओवल पर दस्तक दे दी। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 20 ओवर फेंके जाने की जरूरत थी, लेकिन एक घंटे और चालीस मिनट तक बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। 

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 54 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 57 रन बनाये, जबकि डेवन कॉनवे ने 51 गेंदों पर छह चौकों के साथ नाबाद 38 रन की पारी खेली। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को 47.3 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाए, जबकि श्रेयर अय्यर ने 59 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 49 रन का योगदान दिया।
तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने वाली न्यूज़ीलैंड ने जहां पहला मैच सात विकेट से जीता, वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

India vs New Zealand 3rd ODI Match LIVE Updates

IND 219/10 (47.3)

NZ 104/1 (18)

02:40 PM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा और अंतिम वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीती। 

01:20 PM: क्राइस्टचर्च में बारिश जारी है। हालांकि, ये तेज नहीं है, लेकिन लगातार हो रही है। ग्राउंड स्टाफ ग्राउंड से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 8 से 12 मिनट का समय चाहिए होगा, क्योंकि डीएलएस मेथड तभी लागू होगा, जब कम से कम 20 ओवर फेंके जाएंगे। हालांकि, अभी मुकाबला रद होने में एक डेढ़ घंटा लगेगा। 

12:50 PM: 18 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर एक विकेट पर 104 रन है। इसके बाद बारिश ने खेल को बिगाड़ दिया। अगर बारिश लगातार रहती है तो फिर मैच का नतीजा ड्रॉ ही रहेगा, क्योंकि नतीजे पर पहुंचने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है।

12:43 PM: भारत को पहली सफलता उमरान मलिक ने दिलाई, जिन्होंने फिन एलेन को 57 रन के स्कोर पर चलता किया। उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा। 

12:36 PM: ओपनर फिन एलेन ने महज 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। टीम का स्कोर 90 के पार है। 

12:30 PM: न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 80 के पार हो गया है। भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसते नजर आए हैं। यहां तक कि कीवी टीम ऐसे खेली है, जैसे किसी अलग पिच पर मुकाबला खेला जा रहा हो। 

12:12 PM: न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 59 रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। यहां से टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 219 रन ही हैं। अगर इस मैच को बचाना है तो फिर भारत को लगातार विकेट चाहिए होंगे। 

11:55 AM: भारत की टीम को विकेट की तलाश है, क्योंकि 7 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 28 रन है। अगर टीम इंडिया को विकेट नहीं मिल पाता है तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

11:32 AM: 220 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को सधी शुरुआत डेवोन कॉनवे और फिन एलेन ने दिलाई। दोनों ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। 

11:32 AM: न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर मेडेन रहा, जिसमें अर्शदीप सिंह के सामने डेवोन कॉनवे थे, लेकिन वे एक भी रन नहीं बना सके।

11:26 AM: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहला ओवर दीपक चाहर ने किया, जिन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। कीवी टीम के लिए डेवोन कॉनवे और फिन एलेन ओपन करने उतरे। न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य है।

10:51 AM: वॉशिंगटन सुंदर ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया। वे भारत के लिए इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 49 रन बनाए थे। सुंदर 51 रन बनाकर आउट हो गए। 

10:48 AM: भारत का नौवां विकेट अर्शदीप सिंह के रूप में गिरा, जो 9 रन बनाकर डैरिल मिचेल की गेंद पर lbw आउट हुए। उन्होंने डीआरएस लिया, लेकिन गेंद सीधी स्टंप्स की लाइन में थी और वे आउट करार दिए गए। मिचेल को मैच की तीसरी सफलता मिली।

10:43 AM: भारत ने 210 रन बना लिए हैं। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने साउदी को छक्का लगाया। आखिरी के 4 ओवर का खेल बाकी है।  

10:37 AM: युजवेंद्र चहल 8 रन बनाकर न्यूजीलैंड का 8वां शिकार बने। मिचेल सैंटनर को ये सफलता मिली, जो उनकी मैच की पहली सफलता है।  

10:33 AM: वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल की जोड़ी धीमे-धीमे रन बना रही है। स्कोर 190 के पार है और 6 ओवर का खेल अभी बाकी है।

10:18 AM: भारत की पारी के 40 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन है। आखिरी 10 ओवर में कितने रन बनेंगे, ये देखने वाली बात होगी। 

10:04 AM: भारत का सातवां विकेट दीपक चाहर के रूप में गिरा, जो 12 रन बनाकर डैरिल मिचेल की गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट हुए। स्कोर अब 170 रन है और बस 3 ही विकेट बचे हैं।

09:47 AM: दीपक हुड्डा भी इस मैच में सस्ते में आउट हो गए, जिन्होंने पिछले मैच में संजू सैमसन को रिप्लेस किया था। हुड्डा ने 25 गेंदों में 12 रन बनाए। उनको टिम साउदी ने टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया। अब दीपक चाहर क्रीज पर आए हैं।

09:40 AM: भारत की पारी के 33 ओवरों का खेल हो गया है और स्कोर 148 है। दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। ये बल्लेबाजी के नजरिए से आखिरी जोड़ी मैदान पर है। अब देखना है कि आखिरी के 17 ओवर में कितने रन बनेंगे। 

09:20 AM: अय्यर के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए। उनको दीपक हुड्डा का साथ देना है, जो पिछले मैच में संजू सैमसन की जगह खेले थे।

09:10 AM: श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। अय्यर अपने 14वें अर्धशतक से भी चूक गए। वे लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 49 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह आधी टीम अब पवेलियन में है।

09:00 AM: भारत को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो महज 6 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट हुए। भारत का स्कोर अब 110 रन पर 4 विकेट है। 

08:50 AM: भारत को तीसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा, जो महज 10 रन बनाकर आउट हो गए और फिर से उन्होंने फैंस को निराश किया। पंत को डैरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया।  

08:40 AM: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी के 20 ओवर हो चुके हैं। 2 विकेट खोकर टीम ने अब तक 85 रन बनाए हैं। पंत 9 और अय्यर 24 रन बनाकर इस समय क्रीज पर हैं।

08:27 AM: भारत की पारी के 17 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। दोनों से उम्मीद होगी कि वे बड़ी साझेदारी बनाएं और रनों की रफ्तार भी बढ़ाएं।

08:07 AM: टीम इंडिया को दूसरा झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा जो महज 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया। वे एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

08:02 AM: टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है। हालांकि, इसके लिए भारत ने 12 ओवर खेल लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर शिखर धवन का साथ श्रेयस अय्यर दे रहे हैं। अय्यर का एक कैच छूट चुका है।

7:46 AM: भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। उनको एडम मिल्ने ने मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

7:35 AM: भारत की धीमी शुरुआत तीसरे वनडे मैच में देखने को मिली। 6 ओवर के बाद स्कोर सिर्फ 17 रन है और कोई विकेट नहीं गिरा है, यह अच्छी बात है।

7:20 AM: भारत की टीम ने पहले 3 ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। धवन ने इस ओवर में छक्का जड़ा। धवन के लिए ये पारी अहम होगी, क्योंकि वे पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। शुभमन गिल भी इस पारी को बड़ी करना चाहेंगे। 

7:12 AM: भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में सिर्फ एक रन बना।

6:42 AM: केन विलियमसन ने सीरीज में लगातार तीसरा टॉस जीता है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और एक बदलाव किया है। माइकल ब्रेसवेल की जगह एडम मिल्ने खेलते नजर आएंगे।

6:30 AM: तीसरे वनडे मैच से पहले भी बारिश देखने को मिली। इसी वजह से टॉस में देरी हुई है, क्योंकि मैदान अभी गीला है। हालांकि, बारिश बंद हो गई है और पिच से कवर भी हटा लिए गए हैं।

ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि ये मैच सीरीज डिसाइडर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान कीवी टीम जीत चुकी है, जबकि दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में भारत के पास बराबरी करने का मौका होगा, जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं, अगर मैच बारिश में धुलता है तो फिर सीरीज कीवी टीम के नाम होगी। 

बता दें कि इस पूरे दौरे की तरह इस मैच पर भी बारिश का साया है, लेकिन अच्छी बात ये है कि फिलहाल मौसम साफ है और मैच समय से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में टॉस भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 6 बजे होगा, जबकि मुकाबले की पहली बॉल 7 बजे फेंकी जाएगी। अगर मुकाबला बारिश में धुलता है तो फिर भारत को नुकसान होगा, क्योंकि टीम 0-1 से सीरीज हार जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम और टीम के फैंस चाहेंगे कि मुकाबला पूरा हो। मुकाबला शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई और पिच को कवर किया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें