NZvIND: जानिए टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 204...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की। विराट ने इसके अलावा ऑकलैंड में मिले भारतीय फैन्स के सपोर्ट को भी सराहा।
विराट ने मैच के बाद कहा, 'हमने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया। दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड पहुंचकर इस तरह का मैच, यह बहुत शानदार था। हमें ऐसा लगा था कि यहां 80 फीसदी सपोर्ट हमारे लिए है। जब आपको 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करना होता है तो आपतो ऐसे पुश की जरूरत होती है। हमने टीम में जेटलेग को लेकर कोई बात नहीं की। हमें कोई बहाना नहीं चाहिए था। हमारा सारा ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि हमें जीतने के लिए क्या करना होगा। हमें खेलने का इंतजार था, पिछले एक साल में हमने टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पिच पर आप किसी गेंदबाज को कुछ कह नहीं सकते हैं। मुझे लगा था कि एक समय 230 रन बनेंगे, लेकिन इसके बाद हमने रनों पर कुछ अंकुश लगाया।'
न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो (59), कप्तान केन विलियमसन (51) और रोस टेलर (नॉटआउट 54) ने अहम पारियां खेलीं। इन तीनों के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंद पर 30 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने अच्छी गेंदबाजी की। भारत की ओर से केएल राहुल ने 56, विराट ने 45 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच चुने गए श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद पर नॉटआउट 58 रन बनाए। सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 26 जनवरी को खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।