Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 1st t20 international match at eden park auckland ind vs nz india vs new zealand kiwi captain kane williamson reaction after match

NZ v IND 1st T20I: जानिए हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने क्या कुछ कहा

न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अगले मैच में टीम को...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, ऑकलैंडFri, 24 Jan 2020 06:24 PM
share Share

न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अगले मैच में टीम को सभी डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए, भारत ने 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

विलियमसन ने कहा कि अगले मैच में मेजबान टीम को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, 'कई पॉजिटिव चीजें हैं। यहां बचाव करना मुश्किल था और ओस भी थी। हम जानत थे कि हमें 200 से ज्यादा का स्कोर करना होगा। भारत ने जिस तरह का खेल दिखाया इसका श्रेय उन्हें जाता है।' कीवी कप्तान ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को विकेट लेने की योग्यता पर काम करना होगा।

उन्होंने कहा, 'धीमी गेंदें करना काम कर रहा था लेकिन ऐसा करना मुश्किल लग रहा था कि क्योंकि भारत ने हमें लगातार दबाव में रखा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें विकेट लेने के तरीके निकालने होंगे। यह जरूरी है कि हम अगले मैच में खेल के तीनों डिपार्टमेंट में सुधार करें।' दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच अब 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर ही खेला जाना है। भारत की इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 इंटरनेशनल जीत थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें