New Zealand vs India: विराट कोहली ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे, लेकिन अभी भी धोनी और अजहर से नहीं निकल सके आगे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 51 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के...
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 51 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने 63 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान वो भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट से आगे अब महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही हैं।
भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है, धोनी ने कप्तान के तौर पर 172 पारियों में 6641 रन बनाए हैं, वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 162 पारियों में 5239 रन बनाए हैं। विराट कोहली महज 83 पारियों में 5123 रन बना चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर 142 पारियों में 5082 रन के साथ सौरव गांगुली हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 347 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 103 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने नॉटआउट 88 रन बनाए। विराट 51 रन बनाकर आउट हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।