New Zealand vs India ODI Series: मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल को बताया टीम इंडिया का 'स्विस नाइफ'
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली। राहुल ने 64 गेंद...
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली। राहुल ने 64 गेंद पर तीन चौके और छह छक्के लगाए। राहुल की इस पारी के लिए जमकर तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो उन्हें टीम इंडिया का 'स्विस नाइफ' करार दिया है।
कैफ ने बताया कि किस तरह से राहुल अलग-अलग मामले में खास खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल इस समय क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पारी का आगाज करना, विकेटकीपिंग करना, स्टैंड इन कप्तान बनना और फिनिशर की तरह पारी खेलना, केएल राहुल टीम इंडिया का अपना स्विस नाइफ हैं।'
Opens the innings ✅
Keeps wickets ✅
Stands in as captain ✅
Now finishes big for his team ✅
KL Rahul is Team India’s very own Swiss knife! #NZvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 5, 2020
राहुल ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 224 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। श्रेयस अय्यर ने 103 और राहुल ने नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 347 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 41 रनों का योगदान दिया था।
भारत की ओर से इस मैच में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया और साथ ही दोनों ने पारी का आगाज भी किया। शॉ 20 और मयंक 32 रन बनाकर आउट हुए। 54 रनों तक शॉ और मयंक पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 347 रनों तक पहुंचाया। केदार जाधव ने 15 गेंद पर नॉटआउट 26 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।