Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs AUS Highlights 1st Test Day 2 Kane Williamson Run Out Steve Smith Cameron Green Century New Zealand vs Australia

NZ vs AUS टेस्ट के दूसरे दिन हुआ भरपूर ड्रामा, स्मिथ-विलियमसन नहीं खोल पाए खाता; कैमरोन ग्रीन ने लूटी महफिल

NZ vs AUS Highlights: न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का दूसरा दिन कंगारुओं के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 217 रनों की बढ़त है। ख्वाजा और लायन क्रीज पर मौजूद हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 07:01 AM
share Share

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट का दूसरा दिन मेहमानों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भले ही दूसरी पारी में 13 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए हैं, मगर उनके पास 217 रनों की बढ़त है। कंगारुओं ने पहली पारी में कैमरोन ग्रीन के शतक के दम पर 383 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के आगे मेजबान टीम की पहली पारी मात्र 179 रनों पर ही सिमट गई। नाथन लॉयन ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन की शुरुआत शानदार रही। कैमरोन ग्रीन ने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए कुल 116 रनों की साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया की पहली 383 रनों पर सिमटी, ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे। मैट हैनरी न्यूजीलैंड के लिए 5 विकेट के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे।

न्यूजीलैंड की पहली पारी का आगाज बेहद निराशाजनक रहा। महज 29 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इस दौरान केन विलियमसन निराशाजनक अंदाज में रन आउट भी हुए। यह उनके टेस्ट करियर का मात्र तीसरा और 2012 के बाद पहला रन आउट था। विलियमसन इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। 

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (71) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।

पहली पारी के बाद कंगारुओं को 204 रनों की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड ने भी शुरुआत से ही इस बार मेहमानों पर शिकंजा कसा। टिम साउदी ने पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ को तो 5वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखा दो बड़े विकेट हासिल किए।

स्टीव स्मिथ इस दौरान खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं लाबुशेन ने 2 रन बनाए। टिम साउदी इसी के साथ स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर बोल्ड करने वाले पहले गेंदबाज बने।

न्यूजीलैंड को नाथन लायन के रूप में दिन की तीसरी सफलता भी मिल जाती, मगर मेट हैनरी की दिन की आखिरी गेंद पर साउदी ने स्लिप में उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें