Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nok 99 batter Suraj Shinde score century in 26 balls in Pune Olympia T20 Trophy

सूरज शिंदे ने 14 छक्के लगाकर सिर्फ 26 गेंद में ठोका शतक, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

नोक 99 के बल्लेबाज सूरज शिंदे ने शुक्रवार को पुणे ओलंपिया टी20 ट्रॉफी में 26 गेंद में शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और 14 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 391 रहा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

नोक 99 के कप्तान सूरज शिंदे ने शुक्रवार को पुणे ओलंपिया टी20 ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। रिक्रिएशन क्लब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में शतक बनाकर टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया। पहली पारी में शिंदे के 102 रनों की तूफानी पारी की बदौलत नोक99 ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी पारी के दौरान सूरज शिंदे ने 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। 

कप्तान सूरज शिंदे ने अपनी पारी में 391 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन चौके और 14 छक्के लगाए। ओपनर अभिमन्यु जाधव ने 55 गेंदों पर 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 203 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए। इसके जवाब में रिक्रिएशन क्लब 16.5 ओवर में 73 रन पर सिमट गई। रिक्रिएशन क्लब पांच मैच में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है, जबकि नोक99 ने चार मुकाबले जीते हैं। 

पुणे ओलंपिया टी20 ट्रॉफी एक घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें छह टीमें भाग लेती हैं। मेट्रो सीसी, अष्टपैलु स्पोर्ट्स, नोक 99, पुनित बालन ग्रुप, रिक्रिएशन क्रिकेट क्लब, और जैन इरिगेशन। ये टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों से दो बार खेलती है।

इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 33 मैच खेले जाने वाले है। ये सभी मैच पुणे में शिंदे हाई स्कूल ग्राउं में होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 अप्रैल को खेला जाएगा। लीग स्टेज की चार टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जोकि 20 अप्रैल को होगा। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 30 गेंद में शतक ठोका है। ऋषभ पंत ने 32 गेंद में शतक बनाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें