Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nicholas Pooran needs 52 runs to become leading run scorer for the West Indies in T20Is and can break Most sixes record for WI in T20Is

टी20 विश्व कप के दौरान क्रिस गेल का टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड, निकोलस पूरन रचेंगे इतिहास

पूरन को टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 52 रनों की जरूरत है और वह टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 June 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार (2 जून) को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ करेगी। ग्रुप सी का ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है। वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने 88 मैचों में 1848 रन बनाए हैं। उन्हें क्रिस गेल के 1899 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 52 रनों की जरूरत है। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के लिए दो टी 20 विश्व कप खिताब जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले क्रिस गेल ने 79 मैचों में 1899 रन बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 499 रन बनाए। उन्होंने टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन की पारी खेली थी। 

जारी टी20 विश्व कप में निकोलस पूरन से टीम को काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा पूरन के पास अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपने छक्कों की संख्या भी बढ़ाने का मौका है। पूरन ने 115 छक्के लगाए हैं। अगर वह जारी टूर्नामेंट में 10 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वेस्टइंडीज-पापुआ न्यू गिनी मैच के दौरान आंद्रे रसेल के पास ड्वेन ब्रावो के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले दूसरे वेस्टइंडीज क्रिकेटर बनने का मौका होगा।

T20 WC के लिए सुनील गावस्कर ने चुना सबसे अलग टॉप ऑर्डर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को दी जगह

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन
क्रिस गेल (1899 रन)
निकोलस पूरन (1848 रन)
मार्लन सैमुअल्स (1611)
कीरोन पोलार्ड (1569)
लेंडल सिमंस (1527)

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा छक्के
क्रिस गेल- 124
निकोलस पूरन-115
एविन लुईस-111
कीरोन पोलार्ड-99
रोवमैन पॉवेल-87

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें