NZ vs PAK : सेमीफाइनल में पाक के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज शादाब खान का फ्लॉप शो, 4 ओवर में लुटाए 33 रन; नहीं ले पाए कोई विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शादाब खान क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस अहम मुकाबले में महंगे साबित हुए हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज शादाब खान सेमीफाइनल में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंद के साथ बल्ले के साथ भी उन्होंने जारी वर्ल्ड कप में अच्छा किया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सेमीफाइनल में वह गेंद से कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन लुटाए हैं और कोई विकेट भी नहीं ले सके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये दूसरी बार है जब शादाब विकेटलेस रहे हैं, इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले में शादाब ने 4 ओवर में 21 रन देकर कोई विकेट नहीं हासिल कर सके थे।
IND vs ENG 2nd Semifinal: हर्षल पटेल की गेंद पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए विराट कोहली, जानें लेटेस्ट
पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और ये सभी विकेट सुपर-12 मुकाबलों में मिले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नीदरलैंड के खिलाफ 3/22 रहा है। बल्ले से उन्होंने 5 मैचों में 78 रन का योगदान दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेटलेस होने के साथ-साथ महंगे भी साबित हुए हैं, लेकिन इससे टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि अन्य गेंदबाजों ने विकेट लेने के साथ-साथ रनों पर भी अंकुश लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।