Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand vs India 2nd T20I weather forecast Will Rain Play Spoilsport In Mount Maunganui Too after washing out first t20I

IND vs NZ weather forecast : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश का साया, जानिए पूरा मैच होगा या नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार है। इस मैच के लिए भी हालांकि मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 06:18 AM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार (18 नवंबर) को पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वेलिंगटन में लगातार बारिश के पहले मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार है। इस मैच के लिए भी हालांकि मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश का आया है। आज होने वाले मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन मैच से पहले काफी बारिश होने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए शनिवार को माउंट मोनगानुई पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम का पारंपरिक 'माओरी' स्वागत किया गया। माओरी स्वागत समारोह में भाषण, नृत्य, गायन और 'होंगी (माओरी अभिवादन का तरीका  जिसमें लोग अपनी नाक से दूसरे की नाक को दबाते हैं)' शामिल होता हैं।

Accuweather के अनुसार माउंट माउंगानुई में सुबह बारिश की संभावना 89 प्रतिशत है, जिसमें आंधी का पूर्वानुमान है। 81 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, जबकि लगभग 3.5-4 घंटे की बारिश होने की संभावना है। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होगी, लेकिन बारिश की वजह से आउटफील्ड जरूर गीली रहेगी और ये देखना होगा कि मैच शुरू होने से पहले इसे खेलने लायक बनाया जा सकता है या नहीं। 

शुभमन गिल का खुलासा, बताया डेब्यू मैच में फेल होने के बाद धोनी ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं। इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें