Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand lost No 1 Spot in ICC ODI team rankings England becmes New No 1 ODI Team

ICC ODI Rankings: न्यूजीलैंड की टीम अब नहीं है नंबर वन ODI टीम, इस देश ने कब्जाई नंबर वन की कुर्सी

ICC ODI Team Rankings में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब नंबर वन ODI टीम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद इंग्लैंड को फायदा हुआ और इंग्लिश टीम नंबर वन हो गई है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Sep 2022 06:05 PM
share Share

ICC ODI Team Rankings में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की नंबर वन टीम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद न्यूजीलैंड को वनडे रैंकिंग में तगड़़ा झटका लगा है, जबकि कीवी टीम की हार से इंग्लैंड को फायदा हुआ और इंग्लिश टीम अब वनडे क्रिकेट में नंबर वन हो गई है। इंग्लैंड ही मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन है। 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों मैचों में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी है। लगातार दो मैच हारने से कीवी टीम को वनडे क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी है। इंग्लैंड की टीम 119 अंकों के साथ अब पहले पायदान पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 117 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत 111 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 107 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके खाते में 104 अंक हैं। 101 अंक साउथ अफ्रीका की टीम के पास हैं, जो छठे नंबर पर है। इनके अलावा किसी भी टीम के पास 100 या इससे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स नहीं हैं। इंग्लैंड की बादशाहत लंबे समय तक कायम रह सकती है, क्योंकि आने वाले समय में बहुत कम टी20 मैच देखने को मिलेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें