Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand Did This Big Mistake During IND vs NZ 3rd T20I Match Did not Appeal for hardik pandya Lockie Ferguson

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हो गई बहुत बड़ी गलती! हार्दिक पांड्या को जीवनदान देकर हाथों से गंवाया जीता जिताया मैच

पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्युसन ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बना लिया था, मगर फर्ग्युसन के अलावा किसी कीवी खिलाड़ी ने अपील नहीं कि और अंपायर ने भी इसे नॉट आउट करार दिया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 05:56 PM
share Share

IND vs NZ 3rd T20I: नेपियर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को अपनी गलती का खामियाजा मैच टाई कराकर भुगतना पड़ा। अगर पावरप्ले के आखिरी ओवर में टिम साउदी की अगुवाई वाली कीवी टीम अगर ये गलती ना करती निश्चित रूप से मैच उनकी झोली में जाता और सीरीज 1-1 से टाई होती। बता दें, भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 बारिश की खलल के चलते टाई हुआ। बारिश आने तक भारत DLS पार स्कोर की बराबरी पर था जिस वजह से यह मैच टाई और और टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की। 

सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में नंबर 1 हैं विराट कोहली

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले तीन ओवर में भारत ने ईशान किशन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। वहीं 7वें ओवर में सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव के आउट होने से पहले न्यूजीलैंड ने एक ऐसी भूल की जिसकी वजह से मैच ही पलट गया।

दरअसल, पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्युसन ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बना लिया था, मगर फर्ग्युसन के अलावा किसी कीवी खिलाड़ी ने अपील नहीं कि और अंपायर ने भी इसे नॉट आउट करार दिया। अगर वहां न्यूजीलैंड रिव्यू लेता तो यह मैच भारत की पकड़ से दूर चला जाता। हार्दिक पांड्या लॉकी फर्ग्युसन की उस गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे, मगर वह गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं करा पाए। गेंद उनके बल्ले का मामूली सा किनारा लेकर विकेट कीपर कॉन्वे के दस्तानों में गई मगर फर्ग्युसन के अलावा किसी को आवाज नहीं सुनाई दी। जब बाद में रिप्ले में देखा गया तो पाया कि गेंद हार्दिक के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी।

अगर वहां हार्दिक का विकेट गिरता तो भारत DLS पार स्कोर के पीछे हो जाता। बारिश की खलल तक भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे जिस वजह से भारत DLS पार स्कोर की बराबरी पर था। अगर यहां भारत के 4 की जगह 5 विकेट होते तो टीम इंडिया DLS पार स्कोर से 8 रन पीछे रह जाती और न्यूजीलैंड इस मैच का विजेता बन जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें