Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand announce squads for T20I series against India Mitchell Santner will lead Kane Williamson and Tim Southee rested

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, मिशेल सेंटनर को मिली कमान

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान मिशेल सेंटनर संभालेंगे, जबकि केन विलियमसन और टिम साउदी को आराम दिया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Jan 2023 11:22 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लगातार दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया है। भारत के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने मिशेल सेंटनर को कप्तान चुना है। 

केन विलियमसन और टिम साउदी को आराम देना का फैसला बहुत पहले ही तय हो गया था। हालांकि अगर ये दोनों खिलाड़ी फिट रहे तो न्यूजीलैंड की वनडे टीम का हिस्सा रहेंगे, जो 18 जनवरी से भारत के खिलाफ खेलेगी। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड-भारत के बीच 18 जनवरी को हैदराबाद में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होगी। उसके बाद 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 मैच खेला जाएगा। लिस्टर (27) ने पिछले साल भारत में 'न्यूजीलैंड ए' टीम में पदार्पण किया था। हालांकि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था।

IND vs SL : केएल राहुल की पारी ने जीता कप्तान का दिल, रोहित शर्मा ने सेलेक्शन को लेकर कह दी बड़ी बात

सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से नौ खिलाड़ी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे।

IND vs SL : केएल राहुल की सूझबूझ भरी पारी; कुलदीप और सिराज की धारदार गेंदबाजी, ये हैं भारत की जीत के

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम : मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें