Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Netherlands beats South Africa T20 World cup match fans reaction Flower nahi fire hai

'फ्लावर नहीं फायर है,' दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर करने वाली नीदरलैंड के लिए बोले फैन्स

क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर नीदरलैंड के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। एक शख्स ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए लिखा, 'फ्लावर नहीं फायर है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सिडनीSun, 6 Nov 2022 10:41 AM
share Share
Follow Us on

टी20 विश्व कप के बेहद अहम मुकाबले में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला बहुत अहम हो गया है। यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
 
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। स्टीफन और मैक्स ने नीदरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। वहीं, 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

फैन्स बोले- दक्षिण अफ्रीका चोकर्स ही रही
क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर नीदरलैंड के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही ढेर सारे मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। एक शख्स ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए लिखा, 'फ्लावर नहीं फायर है।' कुछ लोग इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि नीदरलैंड के तौर पर अब एक और मजबूत टीम का उदय हो रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के साथ लगे चोकर्स के तमगे का जिक्र भी सामने आया है। लोगों का कहना है कि बड़े मुकाबलों में अफ्रीकन टीम का यही हाल होता है।

सुपर 12 चरण में नीदरलैंड की यह दूसरी जीत
क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत थी। वहीं, नीदरलैंड की यह सुपर 12 चरण में दूसरी जीत है, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे। नीदरलैंड ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था। उसके लिए मैक्स ओडाड ने सर्वाधिक 52 रन बनाए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें