Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nepal High court declares cricketer Sandeep Lamichhane innocent of rape charges

रेप मामले में नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने हुए बरी, कोर्ट ने पलट दिया आठ साल की जेल की सजा

Sandeep Lamichhane : नेपाल की अदालत ने पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया। कोर्ट ने लामिछाने की बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा को पलट दिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 May 2024 08:43 PM
share Share

नेपाल के एक उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा को पलट दिया और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। 17 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया था कि काठमांडू के एक होटल के कमरे में संदीप ने उसके साथ बलात्कार किया। नेपाली अदालत ने क्रिकेटर संदीप लामिछाने को बलात्कार के एक मामले में आठ साल की जेल की सजा सुनाई थी। 

पाटन उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के पैनल ने जनवरी में काठमांडू जिला न्यायालय द्वारा संदीप को सुनाई गई सजा को खारिज करने का फैसला सुनाया। पीड़िता ने कहा था कि 21 अगस्त 2022 को उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है। लामिछाने को इसके तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा होने से पहले उन्होंने जेल में समय बिताया। उस समय लामिछाने को जुर्माने के रूप में तीन लाख रुपये और पीड़िता को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये देने का भी आदेश दिया गया था।

बुधवार को लामिछाने के दर्जनों प्रशंसक फैसले का जश्न मनाते हुए अदालत के बाहर एकत्र हुए जबकि दंगा रोकने वाली पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए अदालत की ओर जाने वाली सड़क पर पहरा दिया।
लेग स्पिनर लामिछाने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल), पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और सीपीएल सहित दुनिया भर की अन्य बड़ी टी20 लीगों में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर थे।

रोहित शर्मा को किस बॉलर से लगता था डर, कहा- बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले डेल स्टेन के वीडियो 100 बार देखता था

वह वनडे में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज और टी20 में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज स्पिन गेंदबाज हैं। लामिछाने ने नेपाल के लिए पिछले साल अगस्त में आखिरी टी20 मैच केन्या के खिलाफ खेला था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें