एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंची नेपाल की टीम, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कराची में करेगी ट्रेनिंग
रोहित पौडेल की अगुवाई वाली नेपाल क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को पाकिस्तान पहुंच गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगी।
पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप 2023 के लिए चार टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम की घोषणा होना बाकी है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए सभी टीमें लगभग तैयार हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम कराची पहुंच गई है, जहां टीम प्रैक्टिस मैच खेलेगी और उसके बाद मुल्तान के लिए रवाना होगी।
28 अगस्त को नेपाल की टीम मुल्तान पहुंचेगी, जहां उसकी पहली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत भी इसी मुकाबले के साथ होगी। पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, ''आगामी एशिया कप 2023 से पहले नेपाल क्रिकेट टीम का कराची में स्वागत। वे दो दिन कराची में प्रैक्टिस करेंगे और तीसरे दिन प्रैक्टिस मैच खेलेंगे, उसके बाद वह 27 अगस्त को मुल्तान के लिए रवाना होंगे।''
नेपाल की टीम पाकिस्तान में एक हफ्ते के करीब तैयारी करेगी। जहां टीम ट्रेनिंग लेगी और पीसीबी द्वारा चुनी टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी। नेपाल की टीम का नेतृत्व रोहित पौडेल करेंगे। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी। टीम पहली बार क्वालीफाई करने में कायमाब हुई है। हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक पाकिस्तान में 4 मुकाबले खेले जाएंगे और बचे हुए नौ मुकाबले श्रीलंका में होने हैं, इसमें से भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
एशिया कप... जीतेंगे... जीतेंगे... कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया दावा- देखें Video
ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान और नेपाल की टीम है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम है। सुपर फोर के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे।
नेपाल टीम: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल (कप्तान), भीम सार्की, आरिफ शेख, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, प्रतीस जीसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, श्याम ढकाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।