Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nepal and Oman Cricket Team qualify for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: नेपाल और ओमान क्रिकेट टीम की निकल पड़ी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

Nepal and Oman in T20 World Cup 2024: नेपाल और ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों ने एशिया क्वालीफायर सेमीफाइनल जीता। नेपाल इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 03:11 PM
share Share

नेपाल और ओमान क्रिकेट टीम की निकल पड़ी है। दोनों ने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल और ओमाल ने एशिया क्वालीफायर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद ऐसा किया। ओमान ने बहरीन को दस विकेट से हराया जबकि नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से मात दी। ओमान के आकिब इलियास ने 10 रन देकर चार विकेट लिए और बहरीन को 106/9 पर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले ने बिना किसी परेशानी के टारगेट को छह ओवर बाकी रहते चेज कर लिया।

दूसरी ओर, नेपाल ने स्पिनर कुशल मल्ला (11 रन देकर 3 विकेट) और संदीप लामिछाने (14 रन खर्च कर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूएई को 134/9 पर रोका। जवाब में नेपाल ने 17.1 ओवर में जीत अपने नाम की। ओपनर आसिफ शेख 64 और रोहित पौडेल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2014 में हिस्सा लिया था। नेपाल की टीम तब ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंटीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें दमखम दिखाएंगी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इतनी टीमें हिस्सा लेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 4 जून और फाइनल 20 जून को खेला जाएगा। 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में उतरेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा। गौरतलब है कि अब तक कुल 18 टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आखिरी दो स्थान का फैसला अफ्रीका क्वालीफायर में होगा, जो इस महीने के अंत में समाप्त होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें