Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Navjot Singh Sidhu criticise Faf Du Plessis captaincy says Virat Kohli strong performance not enough for RCB

नवजोत सिंह सिद्धू ने RCB की सबसे बड़ी कमजोरी बताई, कहा- विराट कोहली के अलावा कोई...

नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि आरसीबी को मैच जीतने के लिए उसके अन्य खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना होगा। वह आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 April 2024 04:49 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल में अपना आठवां शतक लगाया। उन्होंने 72 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी शतकीय पारी टीम के काम नहीं आई और राजस्थान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। अन्य बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, खासकर विदेशी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उनका मानना है कि विराट कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन आरसीबी के लिए पर्याप्त नहीं है। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, ''मुद्दा यह है कि विराट कोहली एक अकेले योद्धा हैं। लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन आरसीबी की सफलता के लिए पर्याप्त नहीं है। राजस्थान जैसी टीम ने दिखाया कि बैलेंस स्क्वॉड कैसी होती है। जहां कई बल्लेबाज और गेंदबाज प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट टीम स्पोर्ट है और सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने केवल अपने दम पर जीत हासिल नहीं की है।''

उन्होंने आगे कहा, ''आरसीबी में गहराई की कमी है। खासकर स्पिन बॉलिंग में। हसरंगा के जाने के बाद ये चिंता का विषय है। टीम की नीलामी रणनीति पर सवाल खड़े किए गए। टीम मैनेजमेंट ने सही खिलाड़ियों को नहीं चुना। आरसीबी के पास बड़े हिटर हैं लेकिन उन खिलाड़ियों की कमी है, जो मैच का पासा पलटने का दम रखते हो।''

IPL 2024 : रोहित शर्मा के पास 500 छक्के पूरा करने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पांचवें बैटर

नवजोत ने कहा, ''बतौर कप्तान फाफ डुप्लेसी प्रभाव नहीं डाल रहे हैं। रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। एक कप्तान का मजबूत प्रदर्शन आईपीएल में महत्वपूर्ण है, इस समय कोई भी आरसीबी खिलाड़ी विराट कोहली को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो रहा है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें