Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Naveen ul Haq says I will not take abuses from anyone after Heated Exchange With Virat Kohli LSG vs RCB Match Controversy

विराट कोहली से भिड़ने के बाद नवीन उल हक ने कहा- 'IPL खेलने आया हूं, गाली खाने नहीं'

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच तनातनी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मैच के समय देखने को मिली।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 May 2023 08:20 PM
share Share
Follow Us on

आईपीपीएल का 43वां मैच रोमांचक होने के साथ विवाद का गवाह बना। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 18 रन से मात दी। एलएसजी के नवीन उल हक जब बैटिंग कर रहे थे, तब 17वें ओवर में उनकी विराट कोहली से कहासुनी हो गई। मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक के समय भी कोहली और नवीन में तनातनी देखने को मिली। इस घटना के बाद नवीन ने अपने साथी खिलाड़ी से कहा कि वह यहां गाली खाने के लिए नहीं आए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नवीन ने एलसीजी के प्लेयर से कहा, ''मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, किसी से गाली सुनने नहीं।'' गौरतलब है कि नवीन के रहस्यमयी पोस्ट की भी खूब चर्चा हो रही है, जो उन्होंने मंगलवार को शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर लिखा, ''आपको वही मिलता है, जिसके आप हकदार होते हैं। ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही चलता है।" कहा जा रहा है कि नवीन की यह पोस्ट अप्रत्यक्ष तौर पर कोहली पर तंज है।

बता दें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन पहले भी क्रिकेट के मैदान पर विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं। उनकी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी भिड़ंत हो चुकी है। नवीन एलपीएल में थिसारा परेरा और पीएसएल में मोहम्मद आमिर के अलावा शाहिद अफरीदी से भिड़े थे। नवीन 34 अंतरराष्ट्रीय मैच (27 टी20 और 5 वनडे) खुल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 48 विकेट चटकाए। नवीन ने सितंबर 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें