Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Naveen Ul Haq exposed the controversy with Virat Kohli said Gambhir was angry because

विराट कोहली के साथ हुए विवाद से नवीन उल हक ने उठाया पर्दा- बोले- गंभीर इसलिए गुस्सा हुए थे क्योंकि...

नवीन उल हक ने बताया कि गौतम गंभीर उस मैच में (बैंगलोर वाले) इसलिए गुस्सा हो गए क्योंकि हमें एक बॉल पर एक रन चाहिए था और बॉलर आकर हमारे नॉन स्ट्राइकर को मांकड़ (रन आउट) करना चाहता था

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 March 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने एक बार फिर आईपीएल 2023 में विराट कोहली के साथ हुई भिड़ंत को याद किया है। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि गौतम गंभीर ने क्यों बैंगलोर के क्राउड को चुप रहने का इशारा किया था। बता दें, पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जब लखनऊ की टीम बैंगलोर कई थी तो मैच का काफी रोमांचक अंत हुआ था, मैच खत्म होने के बाद गंभीर ने बैंगलोर के क्राउड की ओर चुप रहने का इशारा किया था। इसके बाद जब विराट कोहली लखनऊ के मैदान पर खेलने पहुंचे थे तो उन्होंने एलएसजी के खिलाड़ियों की स्लेजिंग कर इसका बदला लिया था। इस दौरान कोहली की नवीन उल हक और गौतम गंभीर के साथ भी गहमागहमी हो गई थी।

जाल्मी टीवी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर नवीन उल हक ने इस मुद्दे पर कहा, "हम अपना अवे मैच खेलने बैंगलोर गए थे, इसकी शुरुआत वहां से हुई थी...हम वो मैच जीते थे। काफी करीबी मुकाबला था और हमने स्कोर चेज किया था...मैच जीतने के बाद हमारे एक खिलाड़ी (आवेश खान) ने आखिरी रन के बाद अपने हेलमेट जमीन पर मारा था। मुझे लगता है कि उनको (विराट कोहली) यह चीज पसंद नहीं आई थी।"

उन्होंने आगे कहा, "इस घटना के बाद उनकी टीम लखनऊ आई थी, हमारे होम ग्राउंट पर। तो जब वो लोग मैच जीत रहे थे तो...मैं उस समय 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने गया था..उस टाइम पर हम ओलमोस्ट मैच हार चुके थे...उस समय लग नहीं रहा था कि मुझे कोई स्लेज करेगा क्योंकि डेड गेम था, वो लोग जीत रहे थे। तब मेरे साथ स्लेजिंग हुई थी...जब कोई स्लेजिंग स्टार्ट करता है तो मैं पीछे नहीं रह पाता...मेरा नेचर ऐसा ही है...चाहे जो भी जैसे भी हो...वो स्लेजिंग हुई थी उसके बाद हैंडशेक में भी बातचीत आगे बढ़ी थी।"

नवीन साथ ही बोले, "जब मेरी स्लेजिंग हो रही थी तो विराट कोहली और मोहम्मद सिराज थे...और मैंने भी बस उसका जवाब दिया था कुछ पर्सनल नहीं गए थे। गौतम गंभीर उस मैच में (बैंगलोर वाले) इसलिए गुस्सा हो गए क्योंकि हमें एक बॉल पर एक रन चाहिए था और बॉलर आकर हमारे नॉन स्ट्राइकर को मांकड़ (रन आउट) करना चाहता था और वह लास्ट विकेट थी। वो गेम इसलिए गर्माया क्योंकि उसने ऐसा करने की कोशिश की, जब वह ऐसा करने से चूका तो खेल भावना के मुताबिक भी वो अच्छा नहीं दिख रहा था कि इतना अच्छा क्रिकेट मैच हो रहा है और ऐसे वो मैच मांकड़ पर खत्म हो जाए तो शर्म की बात थी। इसलिए गंभीर उस समय क्राउड को खामोश करना चाहते थे। तो वो भी पैशनेट क्रिकेटर हैं और विराट भी ऐसे ही हैं। तो जब विराट लखनऊ आए थे तो उनका अपना ही स्टाइल है। जब तक चीजें पर्सनल नहीं जा रही है तब तक ठीक है।"

आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ हुई इस गहमागहमी के बाद नवीन उल हक जिस मैदान पर खेलने जाते, वहां फैंस उनकी आलोचना करते थे। मगर जब वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हुई तो कोहली ने मामले को शांत करवाया और फैंस से नवीन के खिलाफ हूटिंग ना करने का आग्रह किया। नवीन ने बताया कि वर्ल्ड कप में सबकुछ नॉर्मल हो गया था...हम भारत में सीरीज भी खेलकर आए। वर्ल्ड कप मैच के बाद भी हमारी बात हुई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें