IPL 2023: ताबड़तोड़ बैटिंग से छाए जगदीसन ने की अश्विन-कार्तिक की तारीफ, बोले- 'दोनों ने मुझे बेशकीमती...'
IPL 2023 Auction: तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायाण जगदीसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा। ऑक्शन के बाद जगदीसन ने रविचंद्रन अश्विन और कार्तिक की प्रशंसा की है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पिछले महीने तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायाण जगदीसन को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर अपना जलवा बिखेरा। जगदीसन ने टूर्नामेंट में लगातार पांच शतक ठोककर लिस्ट-ए क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ताबड़तोड़ बैटिंग से छाए जगदीसन को 23 दिसंबर को आयोजित आईपीएल नीलामी में ईनाम मिला। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 90 लाख रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा। ऑक्शन के बाद 27 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तारीफ की है।
जगदीसन का कहना है कि अश्विन और कार्तिक जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से उन्हें अपने खेल के बारे में बेशकीमती सलाह मिली है, जिसका काफी लाभ हुआ। जगदीसन ने कहा,''तमिलनाडु टीम में बहुत वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि लगभग सभी के साथ खेलने का मिला। रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ने भी मुझसे काफी बात की। शायद उन्होंने मेरी क्षमता को पहचाना। मैंने आमतौर पर उनके साथ क्रिकेट के बारे में बहुत बातचीत की है कि वे कैसे तैयारी करते हैं। उन्होंने मुझे बेशकीमती इनपुट दिए।''
बल्लेबाज ने कहा कि वह केकेआर परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश है। जगदीसन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं केकेआर परिवार में शामिल होकर बहुत खुश हूं। लेकिन साथ ही मैं वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं। नीलामी से पहले भी मेरा विचार यह था कि अगर मुझे चुना जाता है तो अच्छा है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह रास्ते का अंत नहीं। ऐसे में मैं अपने प्रोसेस पर कायम रहूंगा। लेकिन हां अगर मुझे मैच खेलने का मौका मिला तो बेहद खुशी होगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।