विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ मेरे रिश्ते... IPL 2023 के बवाल के बाद गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लिए कहा जाता है कि वह विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। गंभीर ने IPL 2023 में हुए बवाल के बाद पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के लिए कहा जाता है कि उनके रिश्ते पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले महीने खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान गंभीर की विराट कोहली से लड़ाई भी हो गई थी, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। इस घटना के बाद गंभीर ने पहली बार विराट से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। इतना ही नहीं विराट के अलावा धोनी के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं, इस पर भी गंभीर ने खुलकर बातचीत की है। गंभीर ने इस दौरान कुछ अहम मुद्दों पर बात की, उन्होंने इस बातचीत में 1983 वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया। गंभीर से जब विराट के साथ हुए झगड़े के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि पूरा किस्सा क्या था।
इसे भी पढ़ेंः ChatGPT ने बताए भारत के आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने के 10 कारण
नेटवर्क 18 पर दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, 'नवीन उल हक सही था, तो मैंने उसका साथ दिया। बात सिर्फ नवीन उल हक की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका साथ दूंगा और यह मैं मरते दम तक करूंगा।' गंभीर ने आगे कहा, 'मुझसे लोग पूछते हैं कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मेरे रिश्ते कैसे हैं, मैं सबसे यही कहता हूं कि मेरा रिश्ता विराट और धोनी दोनों के साथ एक जैसा है। अगर हमारे बीच कोई बहस होती है, तो वह मैदान तक ही सीमित रहती है, कुछ भी मैदान से बाहर नहीं जाता है और ना ही हमारे बीच कोई निजी लड़ाई है। क्योंकि वह भी जीतना चाहते हैं और मैं भी।'
गंभीर ने आगे कहा, 'मेरे अंदर विराट कोहली के लिए काफी सम्मान है, उन्होंने जो भी भारत के लिए किया है, उसको लेकर।' गंभीर ने 1983 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा, 'सेमीफाइनल और फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ जी मैन ऑफ द मैच थे, लेकिन हम हमेशा कपिल देव की बात करते हैं क्योंकि हमने कपिल देव की ट्रॉफी के साथ फोटो देखी है।' भारतीय मीडिया और ब्रॉडकास्टर्स पर बरसते हुए गंभीर ने कहा कि उनका काम है कि वह एक खिलाड़ी को स्टार बना देते हैं और यही भारतीय टीम के साथ सबसे बड़ी दिक्कत रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।