मुंबई इंडियंस ने शेयर किया रोहित शर्मा का प्रैक्टिस वीडियो, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने को लेकर बीसीसीआई पर भड़के फैन्स
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते...
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। रोहित के इस वीडियो के बाद फैन्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ा है। सोमवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और रोहित इसका हिस्सा नहीं हैं। रोहित की जगह केएल राहुल को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उप-कप्तान बनाया गया है।
रोहित को नहीं चुने जाने को लेकर फैन्स बीसीसीआई पर जमकर भड़के हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि रोहित और ईशांत शर्मा की इंजरी पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। रोहित को पिछले सप्ताह हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जबकि ईशांत पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत लौट चुके हैं। ईशांत उसके बाद से बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में हैं। चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए चार अतिरिक्त गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी नटराजन रखे हैं जो भारतीय टीम के साथ इस दौरे पर जाएंगे।
Where is he?😶 If Mayank can be there then why can't he??? pic.twitter.com/Ej9W98rR1E
— Sakshi Wavare💫 (@Ro45_fp) October 26, 2020
You said this👇🏼 guy isn't fit....
Lets spare a moment & laugh on BCCI 😂😂 pic.twitter.com/pTJdEf4uLY
— S Â ! $ H 💫 (@CricketSaish45) October 26, 2020
4️⃣5️⃣ seconds of RO 4️⃣5️⃣ in full flow!🔥#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/65ajVQcEKc
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 26, 2020
What if #Rohit will be fit to play for #Mi in next match , but he’s still under monitoring for @bcci LOL
— 🆂🆄🅼🅸🆃 🆁🅰🅹🅿🆄🆃 (@sumitsinha3) October 26, 2020
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम-
टी-20: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।
वनडे: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शादुर्ल ठाकुर।
टेस्ट: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।