Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai Indians new head coach Boucher gave ultimatum to everyone said I only believe in the result

मुंबई इंडियंस के नए हेड कोच बाउचर ने दिया सबको अल्टीमेटम, कहा- मैं सिर्फ रिजल्ट में विश्वास रखता हूं

मुंबई इंडियंस की टीम के नए हेड कोच मार्क बाउचर ने मिनी ऑक्शन से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है और साथ ही खिलाड़ियों को भी ऐसा करना होगा।

Namita Shukla भाषा, मुंबईThu, 22 Dec 2022 05:30 PM
share Share

मुंबई इंडियंस के नए हेड कोच मार्क बाउचर जल्द से जल्द कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलना चाहते हैं ताकि वह उनसे अपने कोचिंग के तरीके और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले सीजन में पांच बार की चैम्पियन के लिए बेस्ट रिजल्ट हासिल करने के बारे में चर्चा कर सकें। बाउचर ने महेला जयवर्धने की जगह ली है। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान को अब मुंबई इंडियंस का ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस बाय द फ्रेंचाइजी बना दिया गया है। बाउचर ने इसके साथ मुंबई इंडियंस को अगले सीजन से पहले एक अल्टीमेटम भी दे डाला है।

बाउचर ने रोहित की काफी तारीफ की जो इस समय अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत की सभी फॉर्मेट की टीम का कप्तान शानदार खिलाड़ी और अच्छा लीडर है। रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच आईपीएल खिताब अपनी झोली में डाले हैं लेकिन 2022 में टीम 10वें स्थान पर रही थी।

बाउचर ने मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर कहा, 'रोहित के साथ मुलाकात काफी दिलचस्प होने वाली है। मैं पहले रोहित के खिलाफ खेल चुका हूं। मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी और अच्छा लीडर है इसलिए मैं इस मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।' उन्होंने कहा कि यह नई भूमिका काफी जिम्मेदारी भरी होगी। बाउचर ने कहा, 'उम्मीदें हमेशा रहती हैं। मुंबई इंडियंस बेस्ट फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है। और इसके साथ काफी जिम्मेदारी रहती है। इसलिये मैं सिर्फ नतीजों में विश्वास करता हूं।'

बाउचर ने कहा, 'इसलिये मैं जानता हूं कि मुझे प्रदर्शन करना होगा और खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।' उन्होंने साथ ही कहा कि वह जयवर्धने से भी मुलाकात करना चाहते हैं ताकि वह कोचिंग की भूमिका को बेहतर तरीके से समझ सकें।

ये भी पढ़ें:IPL 2023 : मिनी नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकता है बड़ा दांव, सुरेश रैना ने बताया नाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें