Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai Indians have started preparing for IPL 2023 these players including Arjun Tendulkar Tilak Varma will take special training

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2023 के लिए अभी से कसी कमर, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा समेत ये खिलाड़ी लेंगे खास ट्रेनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं था, ऐसे में इस फ्रेंचाइजी टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अभी से कमर कसने का प्लान तैयार किया है और इसके तहत युवा खिलाड़ियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

Namita Shukla पीटीआई, नई दिल्लीWed, 29 June 2022 06:29 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं करने वाले अपने भारतीय खिलाड़ियों को जुलाई में तीन महीने के अनुभव दौरे पर इंग्लैंड लेकर जाएगी। अलग-अलग आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को कई काउंटी की टॉप क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

आईपीएल के एक सूत्र ने बताया, 'एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें मुश्किल हालात में टॉप टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा।' सूत्र ने कहा, 'ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के भी टीम के साथ जुड़ने की संभावना है।'

भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई वाला मुंबई इंडियन्स का सहयोगी स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा। सूत्र ने संकेत दिया, 'देखिए, भारत का घरेलू सीजन खत्म हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं, हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं।'

सूत्र के मुताबिक, 'जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सीजन शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच प्रैक्टिस नहीं मिलेगी।' ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी: एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें