WPL के पहले सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमों का ऐलान, RCB और ये टीम हुई बाहर
वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमों का ऐलान हो गया है। यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को अपने सातवें लीग मैच में हराया और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई।
वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो गया है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया था, जबकि सोमवार को WPL 2023 के 17वें लीग मैच के बाद यह तय हो गया कि प्लेऑफ के लिए कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी और कौन सी दो टीमों का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है।
सोमवार 20 मार्च को जैसे ही यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया, क्योंकि आरसीबी अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत भी जाए तो भी टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
सीधे फाइनल या एलिमिनेटर
WPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान जरूर हो गया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी टीम शीर्ष पर अपना लीग फेज खत्म करेगी, क्योंकि उसी टीम को 26 मार्च को होने वाले फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा। वहीं, एलिमिनेटर मैच के जरिए फाइनल का रास्ता अंकतालिका में नंबर 2 और नंबर 3 की टीम तय करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।