Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mullanpur Stadium Pitch report PBKS vs SRH IPL 2024 Match Weather forecast Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad 23rd Match Pitch prediction

PBKS vs SRH Pitch report: पंजाब के इस नए स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, जानिए 

PBKS vs SRH Mullanpur Stadium Pitch report: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के नए स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, ये आप जान लीजिए। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

Mullanpur Stadium Pitch report: पंजाब किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 का 22वां मैच आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराज यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम को नया बनाया है। अभी तक मोहाली में आईपीएल के मैच होते थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने इसे नया होम बनाया है। यहां एक मुकाबला खेला जा चुका है। ऐसे में जान लीजिए कि इस स्टेडियम की पिच का मिजाज और मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

मुल्लांपुर के इस स्टेडियम में जब आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला गया था तो उस मैच में ज्यादा रन नहीं बने थे। पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 174 रन बनाए थे और दूसरी पारी में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था। दोनों पारियों में कुल 15 विकेट गिरे थे। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी हुई है तो फिर यहां स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी। तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। हालांकि, हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है और सीजन का पहला 200 प्लस स्कोर बन सकता है। 

मुल्लांपुर वेदर रिपोर्ट

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मैच के टाइम पर मौसम गर्म रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे समम बीतेगा, वैसे-वैसे मौसम ठंडा होता जाएगा। ऐसे में ओस फैक्टर बन सकती है और जो टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी, उसको फायदा होगा। साढ़े सात बजे मौसम गर्म होगा और थोड़ी उमस भी होगी। हालांकि, चंडीगढ़ से पहाड़ी इलाका दूर नहीं है तो हवाएं भी चल सकती हैं और तेज गेंदबाज यहां फायदा उठाते नजर आ सकते हैं। पहला मैच यहां डे मैच था, लेकिन ये मुकाबला रात में खेला जाएगा। उस मैच में भी तेज गेंदबाज फायदे में रहे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें